जेट स्की चला रहे शख्स ने बढ़ाई रेस, जो नहीं होना था वो हो गया!
Jul 23, 2022, 17:00 PM IST
कार्निवल बीच साइड पर एक जेट स्कीयर अपने दोस्त के साथ स्कीइंग करने निकला था. स्कीइंग करते वक्त शख्स जेट में ज्यादा रेस दे देता है, जिसके चलते शख्स पहले जंप एंड डाइव के बाद दूसरे जंप में जेट स्की से गिर जाता है.