Vegetables Price Hike: सब्जियों के दाम होंगे और लाल? क्या बोले लोग?
Sep 21, 2024, 15:28 PM IST
आम जनता की रसोई का बजट एक बार फिर बिगड़ रहा है...बरसात के कारण सब्जियों के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं.....लोग अब किलों नहीं बल्की पाव के भाव से सब्जियां खरीदने को मजबूर हो रहे हैं......सबसे ज्यादा हरि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है...