भंडारे में नहीं मिला रसगुल्ला तो वहीं पर Zomato से कर दिया ऑर्डर, लोग बोले `डिजिटल इंडिया का है कमाल`
डिजिटल इंडिया किस तरह से लोगों की जिंदगी आसान बना रही है इसका एक मजेदार वीडियो सामने आया है. दरअसल एक भंडारे का वीडियो देखने को मिला है जहां कुछ लोगों को इस बात से दिक्कत हुई कि भंडारे में रसगुल्लों का इंतजाम नहीं किया गया था. ऐसे में लोगों ने भंडारे में ही Zomato से रसगुल्ला ऑर्डर कर लिया. ये देखकर वहां के तो लोग हैरान हुए ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर वहां के भी लोग एक बार को हैरान रह गए. लेकिन इसके बाद सबने खूब मजे लिए और कई लोगों ने तो इसे डिजिटल इंडिया का कमाल तक बताया है.