Bahraich Wolf Attack: भेड़ियों के आतंक के बीच ग्रामीणों ने किया Hanuman Chalisa का पाठ, अब बजरंगबली से आस
Bahraich Wolf Attack: भेड़ियों के हमले से डरे सहमे लोगों को अब किसी चमत्कार का ही इंतजार है। लोग भेड़ियों से मुक्ति पाने के लिए भगवान की शरण में चले गये हैं और पूजा-पाठ शुरू..गांव वालों ने मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना किया. उन्हें उम्मीद है कि अब बजरंगबली ही उनकी परेशानी दूर करेंगे और जल्द ही वो चैन की नींद सो पाएंगे.