Buffalo Sticker Viral Video: `भैंस की देन`, कार के पीछे लगा ऐसा स्टीकर देखते रह गए लोग, जमकर लिए मजे
Buffalo Sticker Viral Video: आपने गाड़ियों के पीछे अक्सर कोई कोट्स लिखा या कोई मेसेज लिखा देखा होगा, लेकिन इस गाड़ी के पीछे जो लिखा है उसे देख हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया में एक कार का वीडियोवायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपनी कार के पीछे कुछ ऐसा लिखा की वायरल हो गया. शख्स ने कार के पीछे एक स्टीकर लगाया जिसमें लिखा है 'भैंस कि देन' यानि शख्स को ये कार भैंस की वजह से मिली है.