खाने के सामान को यहां-वहां रखकर भूल जाना, बन सकता है परेशानी का सबब
Jun 21, 2022, 08:05 AM IST
एक लड़की फास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट से खाना खाकर अपने घर के लिए निकल रही होती है. इस बात से बिलकुल अनजान की किसी ने उसकी कार पर कोल्ड ड्रिंक का गिलास चिपकाया हुआ है. लड़की जैसे ही कार को गियर में डालकर वहां से जा रही होती है कुछ लड़कियां उसको रोकते हुए नजर आतीं हैं. मगर तबतक सारा कोल्ड ड्रिंक कार में बैठी लड़की पर गिर जाता है.