Pakistan चुनाव जीतने के लिए BJP की चालों में से एक है- Ashok Gehlot
May 02, 2024, 16:56 PM IST
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चुनाव के बीच BJP के बयानों को लेकर कहा कि, ''पाकिस्तान चुनाव जीतने के लिए उनकी (बीजेपी की) चालों में से एक है, और अब जनता इन चालों में फंसने वाली नहीं है. 2019 में भी उन्होंने यही काम किया'' बालाकोट और अब भी वही कर रहे हैं, अब '400 पार' का नारा खत्म हो गया है, और लोग सब कुछ समझते हैं, राजस्थान में हमारी बड़ी जीत होगी."