कैमरे में जो रिकॉर्ड हुआ है, उसे देख रह जाएंगे दंग!
Sun, 10 Jul 2022-5:10 pm,
एक शख्स दूर पर्वतीय पठार में भडके ज्वालामुखी को तबाही मचाते हुए मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था. ज्वालामुखी से लावा के फटकर निकलने के बाद आसमान में जहरीला धुंआ और 'वॉल्कैनिक ऐश' गुबार फैल गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ज्वालामुखी में से तेज बिजली कड़कती हुई आसमान में ऊपर की ओर उठती जाती है. इस घटना के पीछे का वैज्ञानिक कारण ये है कि जब हवा में वॉल्कैनिक ऐश के टुकड़े आपस में टकराते है तब उनमें इलेक्ट्रिकल चार्ज की वजह से विद्युत तरंगे उठती हैं. शख्स इस अदभुत घटना को सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है.