समंदर किनारे मछली पकड़ने आए लोगों के फोन में रिकॉर्ड हुआ चौका देने वाला मंजर!
Jul 26, 2022, 15:05 PM IST
कुछ दोस्त छुट्टियों का मजा उठाने समंदर किनारे झील में मछली पकड़ने निकले थे. सुहाने मौसम में काम की चिंताओं से बेफिक्र होकर मछली पकड़ते हुए जब दोनों ने आसमान का रंग बदलते देखा, तब झट से उनमें से एक अपने फोन के कैमरे में होने वाली बारिश को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है.