इस शख्स ने स्कूटी को बना दिया ट्रक! वीडियो देख लोगों ने कहा `बैलेंसवीर`
Jun 23, 2022, 07:25 AM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स स्कूटी पर ढेर सारा समान लेकर बड़े मजे से सड़क पर चलते जा रहा है. इस स्कूटी में इतना समान है कि बैलेंस करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि स्कूटी को ट्रक बना दिया. कुछ अन्य लोग इसे बैलेंसवीर की उपाधी से नवाज रहे हैं.