हाई-वे पर जलते भूसे के ढेर से मचा हडकंप, गाड़ी सवार ने बनाया वीडियो
Jun 24, 2022, 14:15 PM IST
एक शख्स अपने फार्म हाउस से भूसे का ढेर बाजार में बेचने जा रहा था. बाजार पहुंचने से पहले ही न जाने कैसे उसके वैगन में रखे भूसे के ढेर में आग लग जाती है. वैगन चला रहा शख्स, गाड़ी से उतरकर आग बुझाने और नुकसान कम करने की बजाए अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगता है. गाड़ी से भूसे की गांठ गिरने लगती है और सड़क किनारे लगे कई पेड़ों को भी ये आग अपने चपेट में ले लेती है.