बिल्ली ने दिया धोखा, मालिक रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Jun 24, 2022, 15:10 PM IST
एक शख्स और उसकी पत्नी ने घर में दो बिल्लियां पाली हुई थीं. ये दोनों बिल्ली एक दूसरे पर छुपकर धावा बोलती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा था, जब दोनों लोग इस मजेदार वाकये का वीडियो बना रहे थे. आप देख सकते हैं कि कैसे सफेद रंग की बिल्ली सोफे के नीचे छुपकर पीछे से ग्रे रंग की बिल्ली पर धावा बोलती है. जैसे ही सफेद बिल्ली दूसरी बिल्ली पर धावा बोलती है वैसे ही उनके मालिकों की हंसी छूट पड़ती है.