जाने क्यों सड़क पर कुत्ते ने दौड़ा दिया अपने मालिक को!
Jul 26, 2022, 15:10 PM IST
एक शख्स रूम-शिफ्टिंग करते वक्त अपना सामान कार में रख ही रहा होता है कि उसका पालतू कुत्ता सड़क पर बेतहाशा दौड़ने लगता है. शख्स अपने कुत्ते को किसी भी प्रकार के हादसे से बचाने के लिए उसके पीछे दौड़ता दिखाई देता है. बहुत देर तक कड़ी मशक्कत के बाद जब एक और शख्स उस कुत्ते को पकड़ने में मदद करता है तब जाकर वो नन्हा सा कुत्ता घर में वापस चला जाता है.