Teacher Dances With Students: `गुलाबी शरारा` पर बच्चों संग टीचर ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए बाकी स्टूडेंट्स
Teacher Dance On Gulabi Sharara: डांस करना किसे पसंद नहीं. सोशल मीडिया में डांस के तमाम वीडियोज आपने देखे होंगे छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े तक डांस के दिवाने देखने को मिलेंगे. इसी बीच एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीचर बच्चों संग पहाड़ी गाना गुलाबी शरारा पर जमकर डांस करते नजर आ रही हैं.