भयंकर हादसे का शिकार हुआ लाइट एयरक्राफ्ट पायलट!
Jul 23, 2022, 13:40 PM IST
एक राहगीर सड़क पर आराम से चल रहा होता है. इस बीच उसे आसमान में उड रहे लाइट एयरक्राफ्ट में खराबी दिखाई देती है. कुछ ही पलों बाद लाइट एयरक्राफ्ट का पैराशूट खुल जाता है और धीरे-धीरे एयरक्राफ्ट रिहायशी इलाके में एक वैन के पास आकर धड़ाम से गिर जाता है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस हादसे में वैन या लाइट एयरक्राफ्ट में बैठे शख्स को कोई नुकसान या गंभीर चोट नहीं पहुंचती.