Aquarius and Pisces Horoscope Today, August 17: कुंभ के जातक नए प्लान पर करेंगे काम, मीन राशि वाले कोई फैसला सोच-समझकर लें
Aug 17, 2022, 08:55 AM IST
Aquarius and Pisces Horoscope Today, August 17: कुंभ: आज आपके लिए नई योजनाओं को साकार करने का दिन है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं. घर वालों की सेहत की चिंता आपको सताएगी. शुभ अंक - 7, शुभ रंग - सफेद, उपाय – साबूत मूंग का दान करें. मीन: आज के दिन आप का मन थोड़ा परेशान रह सकता है, वह इधर-उधर भटकेगा. इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले काफी सोच विचार कर लें. आज कहीं यात्रा पर जाने का योग है, लेकिन अनावश्यक खर्च करने से आज बचें. संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. शुभ अंक - 4, शुभ रंग - भूरा, उपाय – हरे नारियल को मंदिर में अर्पित करें.