Pitru Paksh 2023: दान करें ये चीजें, मिलेगी पितरों की कृपा, भर-भर कर आएगा धन
Shradh 2023: हिंदू धर्म में दान दक्षिणा का विशेष महत्व है. पितृ पक्ष चल रहा है ऐसे में इन दिन कुछ चीजों का दान शुभ फल देता है. आइये जानते हैं कुछ चीजों के बारे में जिसके दान से आपको पितरों की कृपा मिलेगी साथ ही उनके आशीर्वाद से आपका घर धन धान्य से भर जाएगा.