42 की उम्र में `संन्यास` , सबसे युवा महिला PM ने आखिर क्यों छोड़ी PM की कुर्सी
Jan 19, 2023, 18:25 PM IST
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. आपको बता दें की जेसिंडा ने प्रधानमंत्री के रूप में साढ़े पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है. उनके नाम दुनिया की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. आइए जानते है उनके कार्यकाल से जुड़ी कुछ खास बातें.