पीएम मोदी का दिखा अक्रामक अंदाज, तूफानी प्रचार का बनेगा नया रिकॉर्ड ?
Apr 03, 2019, 21:42 PM IST
लोकसभा चुनाव की छांव में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी आर-पार के अंदाज़ हर दिन नजर आ रही है. और यह तेवर हर दिन आक्रामक ही होता जा रहा है. नरेंद्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में तूफानी प्रचार का नया रिकॉर्ड बना सकते है. आज यानि बुधवार को पीएम मोदी की दिन भर में 4 रैलियां तय थी. और दिलचस्प बात यह रही कि मोदी ने बुधवार को 4 हजार 300 किलोमीटर से भी ज्यादा का हवाई सफर पूरा किया.