Jammu के साथ हमेशा भेदभाव हुआ, हमने जम्मू को विकास की नई धारा से जोड़ा- PM Modi
Sep 19, 2024, 18:10 PM IST
जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "वोट बैंक के अलावा इन्हें कुछ नहीं दिखता है इसलिए इन्होंने सालों साल तक जम्मू और कश्मीर के बीच खाई को गहरा किया। जम्मू के साथ हमेशा भेदभाव किया....हमने जम्मू को विकास की नई धारा से जोड़ा है.."