उद्धव ठाकरे के `चौकीदार चोर है` वाले बयान पर पीएम मोदी का जवाब
Jan 02, 2019, 00:14 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू 2019 के चुनाव का एजेंडा तय करने वाला है. पीएम ने साल के पहले दिन ही ऐलान कर दिया कि आम चुनाव में जीत बीजेपी की होगी क्योंकि जनता का भरोसा उन पर है. एक-एक सुलगते सवाल पर पीएम मोदी ने बेबाकी से जवाब दिया. हर जवाब विपक्ष पर एक सवाल की तरह था. मोदी ने कहा कि विपक्ष डर रहा है इसलिए वो मोदी मैजिक का नाम लेता है. ये मोदी मैजिक कुछ और नहीं, जनता का उन पर भरोसा है.