PM Modi: Congress के युवराज कहते हैं कि Kashi और UPके युवा `नशेड़ी` हैं, ये कैसी भाषा?
Feb 23, 2024, 18:08 PM IST
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने यूपी के विकास को रोका. आज यूपी बदल रहा है. उप्र के नौजवान जब अपना भविष्य बना रहे हैं तो ये परिवारवादी लोग विरोध कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ''कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा 'नशेड़ी' हैं. यह कैसी भाषा है?