PM Modi का Congress-NC-PDP पर फिर वहीं तीन खानदानों वाला हमला, कहा `इनके शिकंजे में नहीं रहेगा J&K`
PM Modi In Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित किया और फिर Congress-NC-PDP पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने यहां एक बार फिर तीनों पार्टियों को तीन खानदान बताते हुए निशाना साधा.