गांधी परिवार के गढ़ में प्रधानमंत्री मोदी, कैसी रहेगी प्रियंका बनाम मोदी की जंग?
Mar 04, 2019, 10:42 AM IST
पटना के गांधी मैदान में विपक्ष को घेरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के गढ़ अमेठी पहुंचे और विकास के बहाने गांधी परिवार पर ताबड़तोड़ हमले बोले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मेड इन इंदौर, मेड इन जयपुर और मेड इन उज्जैन की बात करते हैं लेकिन मेड इन अमेठी का सपना बीजेपी सरकार ने पूरा किया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी के लोगों की आंखों में धूल झोंकी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 15 सौ के बजाय सिर्फ 200 लोगों को रोजगार दिया. पीएम ने अमेठी में आधुनिक क्लाशनिकोव-203 रायफलों के लिए निर्माण के लिए बनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का लोकार्पण किया.