PM Modi Interaction With Team India: Suryakumar Yadav ने PM मोदी को सुनाई `चमत्कारी` Catch की कहानी
PM Modi Interaction With Team India: Indian Cricket Team ने T20 World Cup जीतकर वतन वापसी की तो PM Modi ने उन्हें मिलने के लिए बुला लिया और खूब बधाई दी.इस दौरान पीएम मोदी ने टीम से खूब बातचीत भी की जिसका Video भी सामने आया है. इस दौरान Suryakumar Yadav ने पीएम मोदी को उस 'चमत्कारी' Catch की भी कहानी सुनाई जिसने मैच ही बदल दिया था और टीम इंडिया जीत के रास्ते पर चल पड़ी थी.