PM मोदी की कर्नाटका को सौगात, जानें सुपरफास्ट Expressway और दुनिया के सबसे लंबे Railway Platform की बड़ी बातें

Mar 12, 2023, 13:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) चुनावी राज्य कर्नाटक (Karnataka Assembly Elections) को बड़ी सौगाते देने को तैयार है. इस दौरान वो करीब 16,000 करोड़ रूपए की Projects का शिलान्यास करेंगे। लेकिन इसमें 2 सौगातें बेहद खास और बड़ी हैं. पहली तो ये कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म (hubli railway platform) का उद्घाटन करने वाले हैं और दूसरा है बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे (bengaluru mysuru expressway)का उद्घाटन। आइए इन दोनों सौगातों से जुड़ी बड़ी बातें बताते हैं और ये भी ये क्यों खास हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link