Sudan पर PM Modi का बयान कहा एक-एक भारतीय को सुरक्षित ला रहे वापस|
May 02, 2023, 20:10 PM IST
कर्नाटक में विधानसभा होने का एक और दिन कम हो गया है. अपने जोरदार प्रचार अभियान से पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी के चलते पीएम मोदी ने राज्य के सिंधनूर में एक जनसभा को संबोधित किया.