Loksabha Election 2024 के बीच PM मोदी ने IMD के अलर्ट पर की हाई लेवल मीटिंग
PM Modi ने Loksabha Election 2024 के बीच गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने ये मीटिंग IMD के अलर्ट पर की. इसमें हीट वेव (लू), मानसून और स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा की गई. मौसम को लेकर आईएमडी और एनडीएमए ने बताया कि अप्रैल से जून महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान की संभावना है. इन दो महीनों में देश में लोकसभा चुनाव और मतगणना भी होनी है. पीएम ने लू और मानसून के मद्देनजर केंद्र और राज्य की एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया.