PM Modi के ऐसे हैं रिश्ते, Chirag Paswan को लगाया गले, Yogi की थपथपाई पीठ, Nitish Kumar ने छुए पैर
NDA की संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) में Narendra Modi को गठबंधन दल का Leader चुन लिया गया है. Meeting में शामिल सभी नेताओं ने PM Modi को शुभकामनाएं दी. इस दौरान PM मोदी के तमाम नेताओं के साथ रिश्ते देखने को भी मिले. खासतौर पर Chirag Paswan, CM Yogi, Nitish Kumar और Chandrababu Naidu के साथ.