जम्मू-कश्मीर `परिवारवाद` और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार रहा है- PM Modi
PM Modi: जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार रहा है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, बैंक को अपने रिश्तेदारों और भतीजों से भर दिया था।" परिवारवादियों ने बैंक को बर्बाद कर दिया है। कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ है कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा है.