`खुद Dr. Bhimrao Ambedkar भी नहीं बदल सकते भारत का संविधान`, Bihar में गरजे PM Modi
PM Modi Gaya Rally: बिहार की गया रैली में पीएम मोदी के निशाने पर मुख्य रूप से राजद पार्टी रही. गया में प्रधानमंत्री ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर भी अबतक का सबसे बड़ा प्रहार किया है. पीएम ने राजद अध्यक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. संविधान बदलने के आरोपों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के संविधान को अब खुद बाबा साहेब आंबेडकर भी नहीं बदल सकते.