Loksabha Election 2024: PM Modi बोले- Pakistan `शहजादे` को PM बनाने के लिए उतावला है | Rahul Gandhi
Lok Sabha Elections 2024: Gujarat के Anand में एक Rally को संबोधित करते हुए PM Modi ने Congress पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने गुजरात में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस यहां मर रही है, पाकिस्तान वहां रो रहा है. पीएम मोदी ने Rahul Gandhi पर हमला बोलते हुए कहा कि 'शहजादे' को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है.