PM Modi देश की पहली Water Metro की Kochi में देंगे सौगात, जानें क्या है Fare, Route और खासियतें
Apr 24, 2023, 22:40 PM IST
देश को ऐसी मेट्रो ट्रेन मिलने जा रही है, जो ना तो हवा में यानी एलीवेटिड होगी ना ही सड़क पर और ना ही अंडरग्राउंड दौड़ेगी. बल्कि ये ट्रेन तो सभी को पानी पर दौड़ती हुई दिखाई देगी. केरल के कोच्चि जिले में पहली वॉटर मेट्रो शुरू की जाएगी मंगलवार को पीएम मोदी की हरी झंडी के साथ बुधवार सुबह से ही ये ट्रेन यात्रियों के लिए चलनी शुरू हो जाएगी. आइए बताते हैं क्या कुछ खास है इस वॉटर मेट्रो में और इसके रूट से लेकर इसके किराए के बारे में भी.