अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Indian Airforce के इस खास विमान से लैंड करेंगे PM Modi, जानें खासियत
प्रियंका Tue, 26 Dec 2023-9:42 am,
Ayodhya International Airport पर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जो विमान सबसे पहले उतरेगा, वो है बोइंग कंपनी का 737 NG. ये भारतीय वायुसेना का खास विमान है, जो सिर्फ VVIP मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होता है. आइए जानते हैं कि इस अयोध्या में पीएम को पहुंचाने वाले इस प्लेन की ताकत क्या है?