India`s First Underwater Metro: पहली अंडरवॉटर मेट्रो में PM Modi ने बच्चों संग किया सफर, खूब की बात
India's First Underwater Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को West Bengal के Kolkata में देश की पहली अंडरवॉटर ट्रेन का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद स्कूल के बच्चों के साथ मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत भी की.