देखती रह गई दुनिया PM मोदी और UAE के राष्ट्रपति की दोस्ती, हाथ में हाथ, गले मिलने में भी दिखी गजब की गर्मजोशी
PM Modi And Mohamed Bin Zayed: दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ रोड शो किया है. इस दौरान दोनों नेताओं की एक दूसरे के प्रति गर्मजोशी देखते ही बन रही थी. दोनों नेताओं की तस्वीरें देखने लायक हैं. रेड कार्पेट पर हाथ में हाथ, गले मिलने में भी गजब की गर्मजोशी और एक दूसरे से बातचीत में भी पीएम PM मोदी और नाहयान की बॉन्डिंग गजब की दिखी है.