PM Modi के घर आई नन्ही मेहमान, नामकरण कर खूब किया प्यार, Video Viral
PM Modi के घर एक बेहद ही स्पेशल मेहमान की एंट्री हुई है. जिसकी पीएम मोदी ने ना सिर्फ जानकारी दी है बल्कि खुद ही उसका Video भी जारी किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी PM House में गाय के बच्चे के साथ दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इसका नामकरण भी किया है. PM मोदी का गाय के बच्चे के साथ का ये Video Viral हो रहा है.