PM मोदी की अपील, विदेश नहीं भारत में ही करें शादी, चलाएं Wed In India मूवमेंट
Dec 08, 2023, 17:31 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शुक्रवार को देशवासियों से एक बड़ी अपील की है. पीएम मोदी ने डेस्टिनेश वेडिंग की जगह लोगों से 'वेड इन इंडिया' मूवमेंट चलाते हुए देश में ही शादी करने की अपील की है.