PM Modi Oath Ceremony: जानें कब और कहां देख सकते हैं PM मोदी का सपथग्रहण समारोह?
PM Modi Oath Ceremony: PM Modi तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के लिए तैयार है. 9 June को शपथ के साथ ही वो Pandit Nehru के बाद तीसरी बार प्रधानंमत्रि के रूप में सत्ता संभालने वाले देश के दूसरे ऐसे Prime Minister बन जाएंगे. वहीं अगर आप Modi 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह का पल-पल अपडेट लेना चाहते हैं इसे देखना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपके पास क्या-क्या ऑपश्न हैं.