Bike Stunt Viral Video: बाइक पर पटाखा लगा स्टंट करना रहा था शख्स, पुलिस ने निकाली हेकड़ी!
Bike Stunt Viral Video: बाइक पर स्टंट का चस्का ज्यादातर युवाओं को होता है लेकिन कभी कभी ये चस्का भारी भी पड़ जाता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को बाइक पर पटाखा लगा स्टंट करना भारी पड़ गया. वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में लड़का पहले बाइक में ढेर सारे पटाखा लगाता है, फिर बाइक का आगे का पहिया हवा में लटका स्टंट करता दिखाई दे रहा. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.