Local Train Viral Dance: खूब जमी जोड़ी जब लड़की को देख पुलिस वाला भी लगा थिरकने, Jamal Kudu गाने पर खूब लगे ठुमके
Girl Dance With Policeman: डांस करना किसे पसंद नहीं. सोशल मीडिया में बीच सड़क मेट्रो ट्रेन में डांस के तमाम वीडियोज होंगे. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो राह है जिसमें एक लड़की फिल्म ‘एनिमल’ से बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ पर थिरकती नजर आ रही है. लड़की को देख पुलिस वाला भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाता दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.