Amritpal Singh: अमृतपाल की पत्नी उगल रही राज, पूछताछ के लिए घर पहुंची Punjab Police
Mar 22, 2023, 22:10 PM IST
Amritpal Singh: Punjab Police बीते 5 दिन से Waris Punjab De संगठन के प्रमुख Amritpal Singh को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं अब पुलिस अमृतपाल तक पहुंचने के लिए उसके परिवार से राज उगलवाना चाह रही है.और उम्मीद है की कहीं ना कहीं अमृतपाल की पत्नी (Amritpal Singh Wife) से उन्हें उसका सुराग मिल सकता है. इसी के तहत पंजाब पुलिस बुधवार को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची. यहां पुलिस के दो DSP स्तर के अधिकारी अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) से पूछताछ करने पहुंचे. पुलिस ने विदेशी फंडिंग के मामले में भी अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की है.