Poonam Pandey: पूनम पांडे जिंदा हैं... Video शेयर कर जारी किया अपना बयान
Poonam Pandey Death Controversy: पूनम पांडे जिंदा हैं (Poonam Pandey Is Alive). जी हां ये बात हम नहीं बल्कि खुद पूनम पांडे ने सामने आकर कही है. एक्ट्रेस ने खुद अपने Instagram पर Video शेयर कर कहा है कि वो जिंदा हैं और उनकी Cervical Cancer से मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही पूनम पांडे ने सच से पर्दा उठाते हुए ये भी बताया है कि उन्होंने अपनी ही मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई थी. हालांकि अब लोग उन्हें खूब Troll कर रहे हैं.