पूनम पांडे ने डॉगी के साथ की शॉपिंग, बार-बार Kiss करके खूब लुटाया, Video हुआ Viral
पूनम पांडे हाल ही में मुंबई की सड़कों पर अपने पेट डॉग के साथ स्पॉट हुईं. पूनम पांडे अपने डॉग के साथ शॉपिंग पर निकली थीं. यहां पूनम ने अपने डॉगी सीजर पर खूब प्यार लुटाया और उसे बा-बार Kiss करती नजर आईं. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.यहां पूनम पांडे का लुक भी देखने लायक रहा.