अपने बच्चों को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, Video हो रहा Viral
Feb 21, 2023, 18:15 PM IST
Leopard Viral Video: एक बार फिर डर के आगे मां की ममता की जीत होते हुए देखने को मिली है. इस वीडियो में एक साही अपने बच्चों को बचाने के लिए तेंदुए से ही भिड़ गई. बिना अपनी जान की परवाह किए साही ने अपने बच्चों को बचाने के लिए तेंदुए से खतरा मोल लिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.