Bihar में गरीबी हटाने का कौन सा हिट फॉर्मूला बता रहे हैं जन सुराज प्रमुख Prashant Kishor?
Nov 02, 2024, 20:36 PM IST
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'स्कूल बैग' पर कहा, "...लालू-नीतीश के 35 साल के राज में बिहार के बच्चों की पीठ से स्कूल का बस्ता निकालकर मजदूरी का बोरा बांध दिया गया है। जनसुराज की सोच है कि बिहार के लोगों की गरीबी को खत्म करने का रास्ता स्कूल का बस्ता है, रोजगार का रास्ता है स्कूल का बस्ता, बिहार में पलायन अगर रोकना है तो उसका रास्ता है स्कूल का बस्ता।