नीतीश कुमार और `फेविकोल जोड़` को लेकर प्रशांत किशोर की सफाई, कह दी ये बड़ी बात
Sep 10, 2022, 23:05 PM IST
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, हम लोग एक नारा सुनते आए हैं कि फेविकोल का जोड़ है, नहीं टूटने वाला. बिहार में तो हम लोगों ने कई तरह के जोड़ों को बनते और बिगड़ते हुए देखा है. हमने देखा कि नीतीश जी कैसे भाजपा के साथ थे, फिर छोड़ा, फिर साथ आए, फिर छोड़ा. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, नीतीश जी मुझसे नाराज़ नहीं हैं, ये उनके बोलने का तरीका है.