Bihar News: Womens Hockey Championship के लिए राजगीर तैयार, China, Japan समेत ये टीमें होंगी शामिल
Hockey Tournament In Rajgir : बिहार में हॉकी का महाकुंभ लगने वाला है. 11 से लेकर 20 नवंबर तक राजगीर में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. जिसको लेकर बिहार में भव्य तैयारियां की जा रही है. वहीं राजगीर में महिलाओं के हॉकी महाकुंभ का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार कर सकते हैं.