वो दलित राष्ट्रपति जिसकी लव मैरिज के लिए पंडित नेहरू ने बदल दिया था कानून
Jul 20, 2022, 21:35 PM IST
देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. सर्वोच्च पद पर बैठे अब तक कई महामहिमों के कई राजनीतिक और विवादित किस्से आपने सुने होंगे. राष्ट्रपति ऐसे भी हुए, जिन्होंने सरकार के फैसलों को पलट कर रख दिया और कई महामहिम ऐसे भी हुए जिन्हें सरकार का रबर स्टांप कहा गया. लेकिन, इन तमाम नामों में एक शख्सियत ऐसी भी हैं, जिनका जिक्र हर उस बार जरूर होता है, जब-जब बात देश के तमाम राष्ट्रपतियों की कर रहे होते हैं. ये नाम है केआर नारायणन का. वो इस देश के 10वें और पहले दलित राष्ट्रपति थे.