Nasal Vaccine Price: Good news! Nasal Vaccine की कीमत फाइनल? जानिए कितना देगा होगा खर्च
Dec 27, 2022, 17:40 PM IST
Nasal vaccine Incovacc Price:कोरोना वायरस की बीमारी से लड़ने के लिए सरकार ने नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, Nasal vaccine की 800 रुपये की कीमत के साथ 5 प्रतिशत GST भी लगेगा. वहीं सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये होगी. फिलहाल यह वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट सेंटर्स में ही मिलेगी, जिसे आप Cowin App के जरिए बुक पाएंगे. आपको बता दें कि नेजल वैक्सीनेशन जनवरी के चौथे सप्ताह में शुरू किया जाएगा.